Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Affiliate Marketing Se Paise kaise kamaye? Affiliate Marketing Kya Hota hai [Full Guide]


Affiliate Marketing Se Paise kaise kamaye? Affiliate Marketing Kya Hota hai [Full Guide]


अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते है या फिर ब्लॉग बनाकर कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके दिमाग में एक ही ख्याल आता होगा कि आप google adsense से ads लगाकर पैसे कमा
लोगे । लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल नही है कि आपके पास Google adsense हो तभी ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो |

दोस्तों शायद आपको जानकारी न हो लेकिन मैं आपको बता दूं कि Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिससे अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नही भी आती हो फिर भी आप  Google adsense से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो। लेकिन उससे पहले आपको कुछ जरूरी चीज़े जाननी होगी  जैसे (affiliate Marketing se paise kaise kamaye या  affiliate Marketing Kya hota hai) 
दोस्तो अगर आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी चाहिए और आप भी इस तरीके का लाखो कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े। 

Affiliate Marketing क्या होता है ?

 Affiliate marketing एक ऐसा ऑनलाइन earning प्लेटफार्म है जिसमे आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने referal Link से sell करवाना होता है। जिस प्रोडक्ट को आपके referal link से ख़रीदा गया है ,उसी प्रोडक्ट के actual Price का कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के रूप में मिलता है।  इस तरह आप यहाँ से पैसे कमा सकते है और इसे ही हम AFFILIATE MARKETING कहते हैं।


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye [Full Guide In Hindi]

ऐसे बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनिया है जहां से आप  Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हो। इन सभी कंपनियों में जो affiliate marketing के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है 
उसका नाम है Amazon affiliate program, जिसका प्रयोग आज लाखो लोग कर रहे हैं । दोस्तो ,इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास youtube या blog होगा बहुत जरूरी है ।


क्योंकि यहाँ आपको large audience मिलती है और इससे यह फायदा होती है आप अपनी Affiliate link को
इन दोनों जगह पर फ्री में promote कर सकते है और amazon के product को sell करवा सकते हो।

ऐसे बहुत सारे Affiliate program होते हैं जहां से आप affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं। Amazon affiliate program तो सिर्फ एक उदाहरण था इसके अलावा भी बहुत सारे affiliate program   है जैसे कि बहुत सारे Web Hosting या Domain देने वाली कंपनियों ने भी अपने Affiliate Program Launch करके रखा है।  


आप इन  कंपनियों के domins या web hosting को sell कर देते हो तो आपका कमीशन मिलती है जिसे समय से आपके paypal account में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

दोस्तों आपको तो पता ही है कि आज के जमाने मे इसी को कुछ खरीदना होता है तो वो एक बार उस प्रोडक्ट का review जरुर देखता है और उसे review अच्छी लगती है तो उस जिसने प्रोडक्ट का review किया है उसी के referal link से खरीद भी लेता है जिसे आपकी भी कमाई हो जाती है और खरीद दार को अपने मन पसंद अच्छी प्रोडक्ट भी मिल जाती है।

इसके लिए आपके पास एक अपना यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग होना जरूरी है ।मैं आपको एक उदाहरण से समझाना चाहूंगी जैसे मान लीजिए आपका यूट्यूब चैनल है या फिर ब्लॉग है वहां आप एक लैपटॉप का review दे रहे हो कि प्रोडक्ट कैसा है,कितने का है,ख़रीदना चाहिए या नही इन सभी का reivew देकर आप वही नीचे में प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप affiliate  link भी add  कर दे l इससे ये होगा कि अगर कस्टमर को वो प्रोडक्ट पसंद आएगी तो आपके affiliated link   से ही खरीद लेगा।



जैसे ही वो प्रोडक्ट  उस कस्टमर के पास successfully पहुच जाएगा उसका कमीशन आपको मिल जायेगा।


Affiliate Program Join कैसे करे ?

अगर आप किसी भी तरह के physical product जैसे (Tv ,laptop, smartphones,microwave या footwear ,clothes accessories etc) sell करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे best platform "Amazon affiliate program" होगा। 

ये तो बात हुई , physical product ki, अगर आप इसके अलावा digital products जैसे (domain,web hosting,software etc) में आप intrested है और इन्हें आप सेल करवाना चाहते है तो यह भी कर सकते है और इससे भी आपकी अच्छी कमाई होती है। अलग अलग और अच्छी कंपनियां Affiliate program ऑफर करती है जिसे आप उनके वेबसाइट पर जाकर जॉइन कर सकते हैं।

दोस्तो जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए आपको youtube channel ya ब्लॉग बनाना होगा और प्रोडक्ट्स से रिलेटेड कंटेंट अपने ब्लॉग पर डालना होगा तभी जाकर approval
मिलेगी और  कमाई होगी

किसी भी affiliate program को join करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर  सर्च करने होगा ( प्रोडक्ट का नाम +affiliate) । । इस तरह से सर्च करने के बाद आपके प्रोडक्ट से रिलेटेड कई सारे affiliate program खुल कर सामने आ जाएंगे जिसे आप join कर सकते हैं।

दोस्तों कुछ ऐसे Affiliate Program भी है जहाँ पर आपको बहुत सारे Products के Affiliate Link मिल जाएंगे जिससे आपका काम बहुत ही ज़्यादा आसान हो जाएगा । तो चलिए मैं आपको कुछ अच्छे affiliate program suggest कर देती हूँ । 

  • V commission
  • ShareAsale
  • CJ (Ccommission Junction
दोस्तों आप लोग किसी भी Product के Affiliate Program को Join करना चाहते है तो उससे पहले Product से Related एक Blog  जरूर बनाकर रखे और उस पर कुछ अच्छे-अच्छे पोस्ट भी लिख कर रख ले ।ऐसा करने से आपको Approval जल्दी ही मिल जाएगा।


Amazon Affiliate Program Join कैसे करे ?

Amazon affiliate program को join करने के लिए आपका एक amazon account होना जरूरी है  इसलिए अगर आपका amazon account नही है तो पहले उसे create कर ले।
इसके बाद ही आप affiliate program को join कर पाओगे।

Amazon account बनाने के लिए आपके पास एक Email id और मोबाइल नंबर होना चाहिए । ध्यान रहे जिस ईमेल और मोबाइल नंबर का आप अकॉउंट बनाने के लिए इस्तेमाल करोगे वो पहले से ही amazon पर registered न हो


चलिए जानते है कि Amazon का Affiliate Program Join कैसे करे है : – 

Step 1:-  सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Amazon.In वेबसाइट को Open करना है और इसके बाद उसी  page पर नीचे आना है । आपको वहां पर  एक Option मिलेगा Become An Affiliate करके आपको इस पर क्लिक करना है ।

या फिर आप सीधा इस पर क्लिक कर सकते है 

https://affiliate-program.amazon.in/





Step 2 :- जिन लोगो ने पहले से Registration किया हुआ है उन्हें Log-In  पर क्लिक करना है ।और अगर आप  इससे पहले कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं किये हो  तो उसके लिए “Join For Free”  पर क्लिक करना होगा।



Step 3 :-  amazon account create करने के बाद   Email Id और Password डाल कर  Log-In
कर लीजिये। 

  Step 4 :- उसके बाद आपको 4 steps का फॉर्म सही सही भरना होगा। सबसे पहले आपको अपने नाम payee name में लिखना है और ध्यान रहे इसी नाम से आपका bank account भी होना चाहिए ।उसके बाद आप अपना मोबाइल नo,ईमेल भर दें,उसके बाद next पर क्लिक करें।


Step 5:- इस step में आपको अपने किसी भी social  Media k लिंक को डाल देना है  जैसे ( fb,Blog,या अपने यूट्यूब चैनल का )link paste करने के बाद add  पर  click कर देें। 


Step 6 :- अब आपको जिस  Category के Product को Promote  करना चाहते है उनको Select कर लें, यहाँ पर आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल की Category भी पूछी जायेगी तो उसे भी Add कर सकते है।  

ये सब करने के बाद सबसे निचे Terms & Conditions भी होंगी जिनको अगर आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ भी सकते है वरना आप केवल I Agree पर Tick करके Next वाला बटन दबा कर next page पर आ सकते हैं।

Step 7:-   last step में हमें हमारे Amazon Affiliate की Associate Id बता दी  जाती है उसका आप अगर चाहे तो एक Screen Shot भी ले सकते है। 

तो इन सभी steps को follow करके  आप लोग अपना वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Affiliate Marketing करने के लिए Amazon का Affiliate Program Join कर सकते है। 

चलाइये अब इसके बाद ये भी जान लेते है कि हमे अगर किसी भी Product को Promote करना हो तो हम उसे कैसे करेंगे या हमे Affiliate Link कैसे मिलेगा ?

Affiliate Link Generate करने के लिए सबसे पहले हमे Amazon.In वेबसाइट को Open करना है उसके अपने उसी Account को Log-In कर लेना है जिससे हमने अभी -अभी Affiliate वाला Account बनाया था। 

अब जिस भी Product को Promote करना चाहते है उसे Amazon Website ओर ही सर्च कर लीजिये जैसे कि अगर मैं Boya mic m1  को Promote करना चाहती हूँ तो आप उसे  सर्च करलो  और उसके बाद आप Buy Now वाले पेज पर आ जाओगे ।

इसके बाद सबसे ऊपर Website के Header में आपको ये लाइन देखने को मिलेगी। जहाँ पर अगर आप Affiliate Link चाहते है तो आप Text पर क्लिक कर करके  या फिर अगर आप उस प्रोडक्ट को Promote करने के लिए ,

एक Banner Image चाहते  तो आप Image पर क्लिक कर सकते है जहाँ पर आपको HTML Code दे दिया जाएगा उसके बाद आप इसे अपने वेबसाइट में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 








Post a Comment

0 Comments

SWIFLEARN: selection process, salary,penalty,registraion,review all details explained